January 27, 2026
a94f916e-a7ed-4995-aa56-b92117b0f55b.jpg

मॉडल जिले की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपद की पाँचवीं नगर निकाय एवं दूसरी नगर पंचायत पाटी को मॉडल स्वरूप दिए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। लगभग तीन हजार की आबादी को शामिल कर अस्तित्व में आई पाटी नगर पंचायत को रानीचौड़, जौलाडी, न्यू कॉलोनी और पुनाकोट सहित चार वार्डों में विभाजित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पाटी तहसील क्षेत्र के समीप नगर पंचायत कार्यालय, आवासीय भवन, टाउन हॉल, देवभूमि रजत जयंती पार्क, कूड़ा निस्तारण व ग्रेडिंग के लिए एमआरएफ सेंटर, सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक भवन, बारात घर, पार्किंग व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम, फायर सेफ्टी सहित सभी आवश्यक शहरी सुविधाएं विकसित की जाए। नगर को नीट एंड क्लीन रखने के लिए समुचित व्यवस्था के साथ गौशाला की स्थापना भी प्रस्तावित की जाए। उन्होंने नगर पंचायत के पहले ईओ कमल मेहता से कहा कि नगरीय क्षेत्र में लोग बेहतर भविष्य और बेहतर सुविधाओं की अपेक्षा रखते हैं, ऐसे में आवासीय निर्माण और नगर का विस्तार पूरी तरह नियोजित ढंग से किया जाए ताकि भविष्य में सड़क, ड्रेनेज और सीवर लाइन जैसी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि पाटी आने वाले समय में मॉडल जिले की एक आदर्श नगर पंचायत बनने जा रही है। क्षेत्र में स्थित बाराही धाम, गुरुद्वारा श्रीरीठासाहिब, गोलनासेरी का बालेश्वर धाम, रमक एवं खेतीखान का सूर्य मंदिर, फटकशिला मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, जिनके समग्र विकास से क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि को नई गति मिलेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पाटी को इस तरह विकसित किया जाए कि यह एक स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित नगर पंचायत के रूप में पहचान बनाए। स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देते हुए लोगों में यह भाव पैदा किया जाए कि यदि हम अपने नगर और गांव को साफ-सुथरा नहीं रखेंगे तो बाहरी लोग यहां नहीं आएंगे। यह कार्य मा. मुख्यमंत्री की मॉडल जिले की परिकल्पना के अनुरूप जनसहयोग से ही सफल हो सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *