सितारगंज। समान नागरिक संहिता यूसीसी के एक वर्ष पूर्ण होने पर तहसील परिसर में बहुउदेशीय शिविर लगाया गया। जिसमें विवाह पंजीकरण शिविर को प्राथमिकता दी गई। इस दौरान 27 शादीशुदा जोड़ों ने विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया। मंगलवार को तहसील परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, एसडीएम रविंद्र कुमार जुवाठा, तहसीलदार हिमांशु जोशी, कोतवाल सुंदरम शर्मा आदि अधिकारियों की उपस्थिति में रही। यहां स्कूली विद्यार्थियों ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी वार्षिक उत्सव पर आमजन को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यर्थियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि समान नागरिक ‘संहिता कानून राज्य में सबसे पहले लागू हआ है।
इसक लाग हाोने विवाह , तलाक, विरासतन आदि में एक सामान्य नियम लागू है। भाजपा जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका विभाग, पंचायती राज आदि विभागों ने स्टॉल लगाए थे। इस मौक पर पूर्ति निरीक्षक के0के0 बिष्ट, धर्मंद्र सिंह धामी, नगरपालिका ईओ प्रतिभा कोहली,शक्तिफार्म नगरपंचायत ईओ प्रियंका ,हेम चंद्र पांडेय,पटवारी अंनत शर्मा,दीपक महर,रमेश रावत,दीपक वर्मा,अमित साही, राजीव दुबे,टीसी सुयाल,पंकज चंद,अमित बिष्ठ,डॉक्टर इरफान अली डॉ चित्रा पांडेय, प्रमोद पांडे, मुकेश डालाकोटी,मयंक नैनवाल आदि मौजूद रहे। भजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने प्रत्येक नागरिक के लिए धर्म, पंथ, समुदाय से हटकर एक सामान्य कानून बनाया है। जिससे सभी को सामान्य अधिकार मिल सकें।
