January 27, 2026
14d21d3f-5588-4d35-9cb6-2794c64c37c5.jpg

देहरादून में राज्यपाल ने दी विशिष्ट सेवा की सराहना, चंपावत में भी वीर सैनिकों व वीरांगनाओं का हुआ भावपूर्ण सम्मान।

पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन डे) के अवसर पर देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में चंपावत जनपद के लिए गर्व का क्षण देखने को मिला। महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने पूर्व सैनिकों की विशिष्ट सेवा के लिए जिला पूर्व सैनिक लीग चंपावत के अध्यक्ष कैप्टन आरएस देव को समारोहपूर्वक सम्मानित किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सब एरिया कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल एन.टी.एस. गील तथा सैनिक लीग उत्तराखंड के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल ए.एस. असवाल भी उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त करने के बाद कैप्टन आरएस देव ने महामहिम राज्यपाल सहित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह ने भी कैप्टन देव को इस सम्मान पर बधाई दी है।

इधर चंपावत में 119 इन्फेंट्री ब्रिगेड ग्रुप के अंतर्गत आयोजित सम्मान कार्यक्रम में राष्ट्र की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों को ऑफिसर कमांडिंग कर्नल भगवती सिंह राठौड़ एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि हर व्यक्ति जीवन लेकर आता है, लेकिन सैनिक बनना सौभाग्य की बात है और देश के लिए मर-मिटने का अवसर तो कुछ विरलों को ही मिलता है। ऐसे त्याग और बलिदान के लिए देश सदैव अपने सैनिकों का ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह, रिटायर्ड कर्नल बीडी जोशी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं मौजूद रहीं। सम्मान समारोह के उपरांत जलपान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *