July 20, 2025
IMG-20230425-WA0023

संवाददाता संदीप चौधरी 

हरिद्वार- रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थीथकी कवायदपुर में खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। वही विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चली जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिए भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थीथकी कवायदपुर में दो पक्षों के लोग अपने खेतों में पानी देने के लिए गए थे। आरोप है कि खेत में पानी देने को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते नोकझोंक मारपीट तक जा पहुंची। आरोप है कि दोनों ओर से काफी संख्या में लोग खेतों में हथियार लेकर इकट्ठा हो गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम करने वाले किसान भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया गया है कि दोनों ओर से धारदार हथियार से भी एक-दूसरे पर वार किए गए हैं। वहीं विवाद में 3 लोग घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल लाया गया जहां से दो की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों सहित पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *