July 20, 2025
IMG-20230426-WA0019

संवाददाता -संदीप चौधरी

रुड़की – पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गांव बाजू हेडी के जंगल में खेत पर खड़े पेड़ काटने को लेकर दो भाइयों मे हुई कहासुनी वही एक पक्ष ने 112 पर कॉल कर पुलिस को कराया अवगत पिरान कलियर थाना पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बात सुनने के बाद दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया कटे हुए पेड़ों लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने लिया हिरासत में पुलिस का कहना है कि जब तक जांच नहीं होती और यह नहीं पता लगता की यह लकड़िया किसकी है तब तक लकड़ियों से भरा हुआ ट्रैक्टर पुलिस की निगरानी में रहेगा ।

IMG 20230426 WA0017

आपको बता दें कि बेल्डा गांव के दो भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चला रहा है वही एक भाई ने आज सुबह ठेकेदार को बुलाकर खेत पर खड़े पेड़ों को कटवा दिया जब इस बात की भनक दूसरे भाई को लगी तो उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को अवगत कराया तभी तत्काल पिरान कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कांटे पेड़ों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को अपनी हिरासत में ले लिया वही दोनों भाइयों को भी थाने बुला लिया क्योंकि दोनों भाई एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे कि यह जमीन मेरी है और जो पेड़ काटे गए हैं वह सही है लेकिन वही दूसरे भाई का कहना है कि यह जमीन हमारी है और जो पेड़ काटे गए हैं वह गलत काटे गए हैं जिसके हमारे पास कागजात भी हैं दोनों भाइयों को पुलिस द्वारा थाने पहुंचकर सभी कागजात दिखाने की बात कही गई साथ ही साथ पेड़ काटने की भनक लगने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उनके द्वारा खेत पर खड़े एक आम के पेड़ की फोटोग्राफी की गई क्योंकि कुछ लोगों द्वारा वह आम के पेड़ की काटने की सूचना वन विभाग को दी गई थी जिस सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा था लेकिन आम का पेड़ खेत पर खड़ा पाया गया जिस पर वन विभाग की टीम ने आम के पेड़ की फोटोग्राफी की और ठेकेदार को कहा यह आम का पेड़ अगर काटा गया तो तुम्हारे और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *