July 20, 2025
IMG-20230427-WA0015

हरिद्वार – सिडकुल क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। यहां चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह आंखों के सामने ही वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी का जहां आज अज्ञात चोर ने दुकानदार का ध्यान भटकते ही काउंटर से चालीस हजार रुपए की नकदी उड़ा ली। घटना को अंजाम देने आए दो अज्ञात युवकों की तस्वीर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी दुकानदार को पल भर में लग गई लेकिन उस समय तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना सिडकुल थाने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। कैमरा में कैद हुई आरोपी युवक की तस्वीरों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

बाइक पर सवार हो कर आए थे बदमाश

IMG 20230427 WA0016

जानकारी देते हुए पीडि़त दुकानदार रजनीश कुमार ने बताया कि उसकी ब्रह्मपुरी में के मुख्य मार्ग पर किराणा की दुकान है। आज करीब 5:30 बजे दिन में दो युवक एक एचपी डीलक्स बाइक पर सवार होकर दुकान के सामने रूके। इनमें से एक युवक दुकान पर आया और 2 हजार रूपए का नोट देकर आटे का कट्टा मांगा। आटे के रूपए काटकर बाकी रूपए उसे दे दिए। इसके बाद युवक दोबारा से आया और अन्य चीजें मगाने लगा, जिसे युवक ने उसे बातों में उलझा दिया और काजू का पैकेट देने की बात कही और मेरा ध्यान भटका दिया। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही पीठ करके वह काजू का पैकेट लेने के लिए उठा तो अज्ञात चोर ने मेरे काउंटर में रखी 40 हजार रूपयों की गड्‌डी चुराकर बाइक से रफूचक्कर हो गए। सिडकुल पुलिस के द्वारा आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा को चैक किया जा रहा ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *