
रुड़की- खानपुर विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार एक बार फिर पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रणव सिंह चैंपियन पर उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो के झूठा श्रेय लेने और झूठी वाहवाही लूटने के आरोप लगाए है।
रुड़की नगर निगम सभागार में पत्रकार वार्ता कर मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक उमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के दिव्यांगों के लिए पिछले करीब 6 माह से वह पत्राचार कर रहे है और उसी पत्राचार का संज्ञान लेते हुए खानपुर ब्लॉक क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमे उनकी गैरमौजूदगी में पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुँचे और कैम्प का श्रेय लेने लगे। विधायक उमेश कुमार का आरोप है कि पूर्व विधायक व उनके समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ गालीगलौच कर अभद्र व्यवहार किया गया जिस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। कैम्प के संबंध में जो पत्राचार उमेश कुमार द्वारा किए गए उन्हें मीडिया के सामने भी रखा गया। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रुड़की नगरनिगम के हॉल में किया। इस दौरान उमेश कुमार ने पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा पिछले करीब 6 माह से वह क्षेत्र के दिव्यांगजनो के लिए मोटराइज्ड ट्रायसाइकल (बैट्री चलहित उपकरण) के लिए पत्राचार कर रहे है। जिसका संज्ञान लेते हुए खानपुर ब्लॉक में एक कैम्प लगाया गया, लेकिन पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह झूठी श्रेय लेने के लिए वहां पहुँच गए, और झूठ के अलाप लगाए गए। उमेश कुमार ने साफ कहा कुँवर प्रणव सिंह झूठ की राजनीति करते है। और वह मानसिक संतुलन खो बैठे है।