
संवाददाता – संदीप चौधरी
हरिद्वार- रूड़की के पिरान कलियर में अवैध अतिक्रमण पर पुलिस,प्रशासन,नगरपालिका व दरगाह प्रबंधन की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। आनन-फानन में अतिक्रमण करने वालों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया वहीं पुलिस प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की। एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह पिरान कलियर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और यहां देश-विदेश से जायरीन आते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व भी अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया गया था और लोगों को चेतावनी दी गई थी कि सड़कों पर अतिक्रमण ना करें जिससे जायरीनों को परेशानी ना हो लेकिन उसके बाद भी लोगों के द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया जिसके चलते आज दरगाह प्रबंधन पुलिस प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।