
संवाददाता -संदीप चौधरी
रुड़की- रूड़की के बेलडा ग्राम के ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। भाजपा नेता की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने की शिकायत के बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक जाँच कमेटी बनाकर बेलड़ा ग्राम प्रधान सचिन कुमार व मेहवड़ खुर्द जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी की जाँच के आदेश दिए गए थे और 15 दिन में जाँच रिपोर्ट माँगी गई थी। वहीं आज गुरुवार को बेलड़ा ग्राम के दर्जनों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर तहसील परिसर स्थित जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को एक ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य की जाँच जल्द पूरी कर उन पर कार्रवाई करने की माँग करी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जाँच कमेटी के द्वारा जाँच में विलंब किया जा रहा है और अपनी रिपोर्ट नही भेजी गई है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर जाँच रिपोर्ट नही भेजी जाती है तो ग्रामीण जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। वहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जाँच रिपोर्ट मंगाई जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।