
हरिद्वार – लक्सर क्षेत्र में इन दिनों फर्जी पत्रकारिता की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर धन उगाही और अन्यथा की स्थिति में प्रतिष्ठित तथा आम नागरिकों के अलावा सरकारी विभागों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल तथा भ्रामकपूर्ण समाचारों का विषय चर्चा में बना हुआ है। जहां एक पत्रकार अमित गिरि गोस्वामी की खबरों की नकल करने पर एक पत्रकार रामगोपाल सैनी को कॉपीराइट अधिनियम और धारा-420 के तहत हाईकोर्ट के अधिवक्ता द्वारा लीगल नोटिस जारी किया गया था। इस कार्यवाही से खफा पत्रकार रामगोपाल सैनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचना का अधिकार से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए ख़ुद पर हुई नोटिस कार्यवाही नहीं रोकने पर क्षेत्र के पत्रकार से रुपए की मांग की गई थी मगर जब रकम नहीं दी गई तो पत्रकार को बदनाम कर दबाव बनाने की नियत से एक निकाय विभाग से सूचना प्राप्त कर सोशल मीडिया में अधूरे तथ्यों के आधार पर पोर्टल निर्मित प्रसारण वायरल कर दिया गया। दरअसल स्थानीय पत्रकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवेदन किया गया था। जिसमें व्यक्तिगत कारणों से आवेदक द्वारा ढाई वर्षों पूर्व खुद निकाय विभाग और उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखित रूप से अपनी सब्सिडी रुकवाकर आवश्यक कार्यवाही कराई जा चुकी थी। वंही पीड़ित पत्रकार पत्रकार द्वारा माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पत्रकार रामगोपाल सैनी के खिलाफ तमाम आपराधिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए याचिका दायर कर दी गई थीं। जिसके बाद अपने खिलाफ याचिका वापस लिए जाने की धमकी देकर पत्रकार रामगोपाल सैनी द्वारा सोशल मीडिया पर एक भ्रामक प्रसारण कर दबाव भी बनाया गया।इतना ही नहीं बल्कि एक कथित संगठन के लोगों का सहारा लेकर शहरी विकास निदेशालय द्वारा हो चुकी सरकारी कार्यवाही को घोटाला सिद्ध करने की धमकी देते हुए नगर पालिका परिषद लक्सर में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी जारी कर पत्रकार पर फर्जी मुकदमेबाजी का दबाव भी बनाया गया।वंही पत्रकार रामगोपाल सैनी की एक के बाद एक आपराधिक इतिहास और कईं शिकायतें अब सामने आ रही है जिसके मुताबिक बीते वर्ष 2022 के दौरान 3 नवंबर को उक्त युवक के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी और पुलिस को क्षेत्र के एक ग्राम्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत भवन की बैठक के दौरान एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर परेशान और अभद्रता की लिखित शिकायत तक की जा चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि एक राशन डीलर से एक क्विंटल चीनी की मांग और नहीं देने पर 10 हज़ार रुपए की मांग और अन्यथा की स्थिति में सूचनाधिकार के तहत सूचनाएं मांग-मांगकर परेशान करने की धमकियां और मानसिक प्रताड़ना का भी गंभीर आरोप एक महिला राशन डीलर द्वारा लगाया जा चुका है।आरोपों के मुताबिक दरअसल आरोपी रामगोपाल सैनी द्वारा खुद को पत्रकार दर्शाते हुए कैमरा खोलकर की दबाव बनाते हुए कभी 50 हजार तो कभी एक लाख रुपए की मांग तक की जा चुकी है इतना ही नहीं बल्कि शिकायतकर्ता द्वारा इस प्रकार परेशान नहीं करने की जब मिन्नतें की गई तो रामगोपाल सैनी द्वारा मिल बांटकर खाने और अन्यथा परेशान कर आत्महत्या करने पर विवश करने का भी गंभीर आरोप है। इस मामले की शिकायत एसडीएम और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक भी की गई हैं।न्यायालय के आदेश पर पत्रकार की याचिका पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा एक परिवाद न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है !