July 20, 2025
8FFCE608-001F-4509-9DDD-36A660D277BA_INLVPF

देहरादून – उत्तराखंड में घोटालों के खिलाफ सरकार पूरी तरह मुस्तैद है लेकिन फिर भी अगर अधिकारियों द्वारा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बड़े स्तर पर घोटाले किए जा रहे हैं तो फिर उन्हें दबाने की कोशिश कौन कर रहा है । जिस भ्रष्टाचार को खत्म करने के तमाम दावे सरकारें करती नजर आई हैं वो भ्रष्टाचार आज भी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को खोखला करने में जुटा है, आज हम एक ऐसे अधिकारी के कारनामों का खुलासा करने जा रहे हैं जिसने अपने पद का दुरुपयोग करके लाखों करोड़ों रुपए गबन कर लिए, और तो और अब उस अधिकारी को कौन बचा रहा है यह भी एक सवाल बन गया है..।

एक ऐसा अधिकारी जिसके खिलाफ विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड शासन को भेजी है एक ऐसा अधिकारी जिसके खिलाफ रिपोर्ट में गंभीर आरोपों पर जांच होनी है लेकिन ना तो जांच हो रही है ना कोई ध्यान दे रहा है....

उस अधिकारी का नाम है निधि यादव जो मंडी समिति में बड़े पद पर तैनात हैं।

आए जानते है विजिलेंस की रिपोर्ट क्या कहती है…

आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले में निधि यादव के खिलाफ खुली जांच हो निधि यादव ने अलग-अलग पदों पर रहते हुए पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित की ,विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट कई बार शासन को भेजी ,हैरानी की बात यह है कि विजिलेंस की इस रिपोर्ट को भी इतने सालों से दबाया जा रहा है कोई जांच करने के लिए तैयार नहीं हो रहा कोई आदेश देने के लिए तैयार नहीं हो रहा अब यूपीएससी ने भी इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

UPSC ने कहा है
शिकायतकर्ता को हमारे पास क्यों पहुंचना पड़ा विजिलेंस की जांच पर क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकार और शासन इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करे।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड हमेशा से मुसीबतों का सामना करता आया है हमेशा यहां की सरकारें जनता को परेशान भी करती आई हैं और विकास के लिए उत्तराखंड आज भी लड़ाई लड़ रहा है… लेकिन यह लड़ाई तब और कमजोर पड़ जाती है जब भ्रष्टाचार का तड़का लगाया जाता है आज भी उत्तराखंड में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है और इससे भ्रष्टाचार के खुलासे को दबाने और रोकने।

सुरज सेवादल के रमेश जोशी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता कर निधि यादव के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं देखिए यह वीडियो

https://fb.watch/kBCFOJMHyB/?mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *