
हरिद्वार- रूड़की के भारतनगर रामपुर रोड पर भारी विरोध के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया। इस अभियान में अवैध दुकानों को ध्वस्त किया जाना है। इसके साथ ही कुछ मकानों पर भी कार्रवाई की जानी है। भारतनगर में रामपुर रोड पर एक भूखंड पर बनी दुकानों का विवाद चला रहा है। यह भूखंड सरकारी बताया गया है और इसका बैनामा अलग-अलग लोगों के नाम कर दिया गया था। नगर निगम रुड़की के मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि यह मामला नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण का है। नगरनिगम की भूमि पर अतिक्रमण का निर्माण किया गया था जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों के पास किसी तरह के कोई आदेश नहीं है जिसके लिए एक महीने का समय दिया गया था जिसके बाद दो दिन पूर्व नगर निगम की टीम ने दुकानों को सील कर दिया था और आज अतिक्रमण हटाने पहुंचे हैं और कार्रवाई की जा रही है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के अंतर्गत आज नगर निगम की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल लगाया गया है। वहीं इस दौरान अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पुलिस व प्रशासन की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई। इसके साथ ही हल्की धक्का-मुक्की भी की गई। वहीं भारी विरोध को देखते हुए विभिन्न थानों की फोर्स मौके पर एकत्र कर ली गई। पुलिस के द्वारा विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं दुकानो के स्वामी जेसीबी के आगे खड़े हो गए जिन्हें पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए मौके से हटा दिया और दो जेसीबी के माध्यम से दुकानो को तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरा लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा रही।