July 20, 2025
IMG-20230530-WA0050

पत्रकारों ने पंडित जुगल किशोर शुक्ल के चित्र पर किया माला अर्पण
रुड़की: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि. द्वारा भारतीय पत्रकारिता जगत के पुरोधा पंडित जुगल किशोर शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, साथ ही ब्लडबैंक रुड़की में रक्तदान किया। इस दौरान पंडित जुगल किशोर शुक्ल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र आज ही के दिन यानी 30 मई 1826 में निकाला गया था। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। इसलिए आज के दिन को पत्रकारिता जगत में हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले जननायकों को भी याद किया गया। प्रेस क्लब महानगर रुड़की द्वारा भी एक कार्यक्रम का आयोजन रुड़की कार्यालय पर किया गया जिसमे पंडित जुगल किशोर शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए, इस दौरान वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रुड़की सिविल अस्पताल के ब्लडबैंक में जाकर रक्तदान किया। क्लब के अध्यक्ष मौ.तहसीन व महासचिव संदीप चौधरी ने कहा पत्रकारिता समाज की सेवा करने का नाम है,।

IMG 20230530 WA0051

जिसका फायदा आमजनमानस को पहुँचना है। उन्होंने कहा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर क्लब की ओर से रक्तदान कर इस महत्त्वपूर्ण दिन को मनाया। किसी के जीवन को बचाना या उसको मुश्किलों से निकलना ही पत्रकारिता का धर्म भी है। रक्तदान एक महादान है, इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ अरशद हुसैन, सचिव डाल चंद्रा, कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार अनवर राणा, डायरेक्टर प्रवेज़ आलम, प्रिंस शर्मा, असलम अंसारी, शाहनजर अली, इसरार मिर्ज़ा, अहमद भारती, सलीम साबरी, नरेंद्र उर्फ छोटू, अंकित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *