January 27, 2026
IMG-20230606-WA0013

हरिद्वार- रुड़की स्थित नवीन मंडी समिति में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया वही अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा भारी फोर्स तैनात रही।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि मंडी समिति परिसर में कई वर्षों से कुछ दुकानों को अवैध तरीके से बनाया गया था जिसके कारण मंडी में जाम आदि की समस्याएं उत्पन्न होती थी। वही इन दुकानों को हटाने के लिए व्यापारियों को काफी समय पहले नोटिस जारी कर दिया गया था और आज 36 दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम के साथ भारी संख्या में आस पास के थानों से पुलिसबल भी तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *