
संवाददाता – संदीप चौधरी
हरिद्वार- रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में बीती रात घर में तमंचे लेकर घुसे बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। महिला को घायल करने के साथ घर का कीमती सामान चोरी करके बदमाश ले गए। आपको बता दें कि गणेशपुर में भंवर सिंह नाम के व्यक्ति का आवास है। शुक्रवार की रात करीब दस बजे घर में भंवर सिंह का पुत्र संदेश उसकी पत्नी,माता और डेढ़ साल का बच्चा मौजूद था। संदेश के अनुसार अचानक तमंचों के साथ तीन बदमाश उनके घर में घुस गए और घर में मौजूद डेढ़ साल के बच्चे के सर पर तमंचा रखकर घर में लूटपाट शुरू कर दी इसके साथ ही उसकी माता को तमंचे के बट से घायल कर दिया। बताया गया है कि बदमाश घर के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। संदेश ने सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। परिजनो के अनुसार मामले की जानकारी मिलने के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नही पहुंची। बाद में पीड़ित कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए हंगामा भी किया। मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पहुंचे इसके साथ ही अन्य पुलिस बल भी बदमाशों की तलाश में जुट गया। इस संबध में एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी जांच की जा रही है।