
हरिद्वार- रुड़की तहसील परिसर में रूड़की एडवोकेटस एसोसिएशन के बैनर तले एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए रूड़की एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव अनित चौधरी ने कहा कि पिछले दो ढाई महीने से तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो दाखिल खारिज की प्रक्रिया नही कर रहे जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि आम जनत को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बाकी सभी प्रशासनिक कार्य किये जा रहे हैं लेकिन आम जनता भारी स्टाम्प देकर जमीन खरीदती है लेकिन जनता के दाखिल खारिज का काम नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की परेशानी को देखते हुए अधिवक्ताओं ने ये बीड़ा उठाया है और कई बार इस सम्बंध में अधिकारियों से वार्ता की गई लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नही निकला। हमेशा सिर्फ आश्वासन ही मिला है जिसके चलते आज पत्रकार वार्ता कर सरकार से माँग की जाती है कि जल्द से जल्द आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए दाखिल खारिज का काम शुरू कराया जाए जिससे जनता का कार्य हो सके क्योंकि बिना दाखिल खारिज के आम जनता के न तो लोन हो पा रहे हैं और न ही नक्शे पास हो पा रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन इस ओर संज्ञान नही लेता तो,रूड़की एडवोकेट एसोसिएशन हाईकोर्ट की शरण में जायेगा।