
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का किया घेराव सुनाई खरी-खोटी
हरिद्वार- रुड़की तहसील के शांतरशाह ग्राम में डेढ़ महीने पहली बनी सी सी सड़क विवादों के घेरे में आ गई है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सड़क में घटिया सामग्री लगाने के आरोप लगाते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाज़ी भी की। शांतरशाह ग्राम में हाल ही में बनाई गई सी सी रोड अभी से ही दम तोड़ती महसूस होने लगी है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि नई सड़क इतनी ऊँची बनाई गई है कि गलियों में जाने वाली सड़को में थोड़ी सी बारिश के बाद ही पानी भर जाता है और सड़के तालाब में तब्दील हो रही हैं।क्षेत्रवासियों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने कमीशन खोरी के चलते पूरी सड़क को भृष्टाचार की भेँट चढ़ा दिया है।
वहीं पूरे मामले में जब मोके पर पहुँचे सहायक अभियंता से जानकारी लेनी चाही तो वह कुछ भी कहने से साफ बचते नज़र आये उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि मामले की जाँच की जाएगी हालांकि पूरी चार किलोमीटर की बनी सड़क की लागत 4 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है।