
रुड़की – संत निरंकारी सत्संग भवन के सेवादार व पदाधिकारियों ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाने की अच्छी पहल ।आपको बता दें कि रुड़की के बीएसएम तिराहा संत निरंकारी सत्संग भवन के सेवादार व पदाधिकारियों ने रुड़की क्षेत्र में आई बाढ़ में फंसे बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री भेजने की पहल की है जिसमें तेल चीनी आटा चाय की पत्ती मिर्च मसाले चावल आदि सामान रखा गया है यह खाद्य सामग्री कल रुड़की रुड़की जवाइड मजिस्ट्रेट के निर्देशों अनुसार जहां जहां पर बाढ़ पीड़ित ग्रामीण फंसे हुए हैं वहां वहां पर बांटी जाएगी करीब 400 पैकेट बनाए गए हैं संत निरंकारी के पदाधिकारियों का कहना है कि लाचार व पीड़ित लोगों की मदद करना है सच्ची श्रद्धा होती है उनका यह भी कहना है कि हमारे सत्संग भवन द्वारा समय पर लाचार व असहाय लोगों की मदद की जाती है