January 27, 2026
IMG-20230826-WA0015

हरिद्वार – हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में महिला के साथ हुई चैन स्केचिंग से हड़कंप मच गया है। घटना सुबह करीब 10:30 बजे हैं जब 60 वर्षीय महिला मंदिर में पूजा करने के बाद अपने घर उपास लोट रही थी उसी समय हरिद्वार की ओर से स्प्लेंडर मोटर साईकिल पर आए आगत बदमाश ने महिला के गले पर झपट्टा मार कर आधी चैन ले उठा जब की आधी चैन टूट कर सड़क पर गिर गई। पीड़ित ने पुलिस टोल फ्री नंबर 112 कॉल कर के पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है। अब पुलिस आसपास मकानों और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है। आपको बता दे की शिवालिक नगर में अब से पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।

पुलिस और पीड़ित मिली जानकारी ।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया की बताया की शिवालिक नगर निवासी 60 वर्षिय महिला पूजा करने की सीआईएफएस गेट के पास स्थित शिव मंदिर पर पूजा कर के महिला अपने घर वापस लोट रही थी उसी समय हरिद्वार की ओर आए बाइक सवार आगत बदमाश महिला के गले से झपटा मार कर आधी चैन छीन कर फरार हो गया जब आधी चैन टूट कर नीचे जमीन पर गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *