July 18, 2025
IMG-20221110-WA0021

हरिद्वार – ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/सचिव इण्डियन रेडक्रास डा0 नरेश चौधरी को हरिद्वार लोक सभा सासंद डा0 रमश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना वर्ष समारोह के उपलक्ष्य पर गत दिवस ऋषिकुल राजकीय महाविद्यालय सभागार में अपने मूल दायित्वों के साथ साथ जन समाज में की गई उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। लोक सभा सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि डा0 नरेश चौधरी ने कुम्भ मेला, अर्द्ध कुम्भ मेला, कावंड़ मेला,एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं आयोजनों में उत्कृष्ट कार्य किये हैं। साथ ही साथ पूर्व में उत्तराखण्ड में आई देवीय आपदाओं में डा0 नरेश चौधरी द्वारा किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य भी उल्लेखनीय हैं तथा सम्पूर्ण कोरोना काल तथा वर्तमान में वैक्सीनेशन में जो समर्पित भावना से की गई सेवा अतुलनीय है। जिनके लिए डा0 नरेश चौधरी को पूर्व में भी समय समय पर उच्च सम्मानों से प्रोत्साहित किया गया है। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस समारोह में भी डा0 नरेश चौधरी को सम्मानित किया जाना एक विशेष गौरव की बात है। डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मैंने डा0 नरेश चौधरी की कर्मठता और कार्य कुशलता को नजदीकी से परखा है। पूर्व में मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल में कुम्भ मेला-2010 में डा0 नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखण्ड शासन की तरफ से ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया था। डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि डा0 नरेश चौधरी को दिये जाने वाले सम्मान से समाज में समर्पित सेवा करने वाले अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को अपने कार्यों के साथ साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। सांसद ने कहा कि समय समय पर सराहनीय कार्य करने वाले को विभिन्न आयोजनों के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया जाता रहना चाहिये जिससे सम्मान पाने वाले व्यक्ति को और अधिक कर्मठता एवं लग्नता से कार्य करने की विशेष उर्जा मिलती है। डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा डा0 नरेश चौधरी द्वारा अपने कार्यों के साथ साथ जनसमाज की उत्कृष्ट उल्लेखनीय सेवा की गई है, जिसके लिए वे सम्मान के सच्चे हकदार हैं। सम्मान प्राप्त करने पर डा0. नरेश चौधरी ने भारत सरकार, उत्तराखण्ड सरकार, जिला प्रशासन एवं समाजिक /स्वयं सेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुझे दिये गये सम्मानों से जो शक्ति मिली है, मैं अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में अपने मूल दायित्वों के साथ साथ जनसमाज की समर्पित सेवा रात दिन करूंगा और समाज के कठिन से कठिन कार्यों में भी अग्रणी रहूंगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त) वीर सिं बुद्धियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्यारे लाल शाह, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान,नगर मजिस्टेªट अवधेश सिंह, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा आदि अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों में ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत, रूड़की नगर मेयर गौरव गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदगनी ने भी डा0 नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।

यह चंद्र ग्रहण आपके जीवन पर क्या डालेगा असर ग्रहण से पहले क्यों हुए हरिद्वार मंदिरों के कपाट बंद -देखे पूरी ख़बर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *