
सार – भगवनपुर थाना क्षेत्र के मनुवास गांव में अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से किसान की फसल हुई नष्ट किसान ने बनाई अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली की वीडियो खनन माफिया हुआ आग बबूला किसान के घर में घुसकर कर डाली मारपीट गोली मारने की धमकी देकर हुआ फरार।
देखे विडियो
हरिद्वार – दादूवास नदी में सैकड़ो ट्रैक्टरों से रात दिन होता है अवैध खनन प्रशासन क्यों नहीं करता करवाई अवैध खनन के ट्रैक्टरों से परेशानियां स्थानीय निवासी कब होगी कार्रवाई एक बड़ा सवाल, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मनुबास गांव में अवैध खनन माफियाओं की दबंगई आई सामने किसान एवं उसके परिवार के साथ घर में घुसकर की मारपीट गोली मारने की धमकी देकर हुए फरार किसानों द्वारा झोटा बुग्गी रास्ते में लगाकर रास्ता किया जाम मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने ले पूरे मामले की जानकारी किसानों द्वारा पुलिस को बताया गया है कि दादूवास मे नदी से रात दिन खनन माफिया अवैध खनन करते हैं और अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर हमारे खेतों में घुस जाते हैं जिससे हमारी फसलों में भारी नुकसान खेत मालिक ने अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली की अपने मोबाइल से बनाई वीडियो जिससे नाराज होकर अवैध खनन माफियाओं के द्वारा हमारे घर में घुसकर महिला एवं बच्चों के साथ मारपीट की गई पुलिस द्वारा किसानों का आश्वासन देते हुए थाने पहुंचकर तहरीर देने की बात कही और माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात कही गई जिस पर पीड़ित किसान ने अपने परिवार को साथ लेकर भगवानपुर थाने पहुंचा और अवैध खनन माफिया के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी