
हरिद्वार -दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार की सिडकुल पुलिस के द्वारा ब्रह्मपुरी रावली महदुद में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर फ्लैग मार्च सिडकुल के रहा बिस्कुट चौक से शुरू को कर बाजार के अलग-अलग स्थान और चौराहों से होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचा। सीओ सदर स्वप्निल मुयाल ने आम जनता को इस दौरान जागरूक भी किया गया। इससे कि वह इस दीपावली के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। साथ ही सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचते हैं, ऐसे में कई आपराधिक तत्व भी उन पर नजर रखते हैं।इन सभी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से और आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा हो, इस उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया है, जहां पुलिस द्वारा आपराधिक तत्व के आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही है. अन्य अपराधिक घटनाओं को लेकर जनता को जागरूक करने के साथ ही वह सुरक्षित रूप से अपना व्यापार करते हुए खरीदारी करें, इसकी भी अपील की गई है।