
हरिद्वार – 7 महीने बाद जाकर आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने शिवालिक नगर कांड में फरार चल रहे, अपने सिपाही की आंख फोड़ने के मुख्य आरोपी को एक मुठभेड़ के बाद कोतवाली रानीपुर एवं बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस और बदमाशों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है इस गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार पुलिस ने राहत की सांस ली है।Body:आपको बता दें कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में मई माह में रात में शिवालिक नगर क्षेत्र में कष्ट कर रहे दोस्त सिपाहियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया था इस दौरान एक सिपाही प्रीतपाल पर गुलेल से हमला किया गया था जिसमें प्रीतपाल की आंख फूट गई थी इस मामले में पुलिस पहले ही वारदात में शामिल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन प्रीतपाल की आंख फोड़ने वाले मुख्य आरोपी देशराज को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी इसकी गिरफ्तारी पर ₹50000 का इनाम भी घोषित किया गया था पुलिस ने देशराज की तलाश में जगह-जगह दबिश दी थी लेकिन वह कहीं भी हाथ नहीं आ रहा था लेकिन आज सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर पटरी के पास पुलिस ने 2 बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर जंगल में भाग खड़े हुए जिसके बाद एसएसपी सहित तमाम थानों की फोर्स ने जंगल को घेर लिया जाम हुई क्रॉस फायरिंग में देशराज को 2 गोलियां लगी है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा फिलहाल घायल देशराज को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
क्या कहते हैं एस एस पी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे नहर पटरी बहादराबाद में पुलिसकर्मी रूटीन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को देखकर रोकने का प्रयास किए तो वे जंगल की तरफ भाग खड़े हुए इन दोनों बदमाशों के पीछे जब पुलिसकर्मी दौड़े तो उन्होंने हवा में फायर कर दिया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी आज शुक्रवार होने के कारण पुलिस परेड में सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद थे लिहाजा तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी शुरू की गई इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायर भी किए क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पांव में 2 गोलियां लगी है जब बदमाश के बारे में पता किया गया तो पता चला कि करीब 6 माह पहले रानीपुर क्षेत्र में कुछ बदमाश आए थे जिन्होंने रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर गुलेल से हमला किया था इस दौरान एक पुलिसकर्मी की आंख में गहरी चोट लगी थी गुलेल चलाने वाला मुख्य आरोपी यही है इसकी गिरफ्तारी पर ₹50000 का इनाम भी रखा गया था आज भी किसी वारदात को अंजाम देने हरिद्वार आए थे इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी उज्जैन मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पारदी गैंग से संबंध रखता है।
उपभोक्ता संरक्षण फोरम ने अमेस्डर कार कंपनी पर ठोका 8,97625 रू का जुर्माना।