
हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में पीछे कुछ महीनों से क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । हरिद्वार में ताजे मामले से सनसनी फैल गई है दरअसल मामला यह है 24 घंटे पहले लापता हुए 6 साल के मासूम का पॉलिथीन में शव मिलने से की हरिद्वार शहर में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पूरे मामले की छानबीन जुट गई है। बताया जा रहा है मामूम घर से बाहर मोमबत्ती लेने के लिए निकला था उसके बाद से बच्चा घर नही पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टियां बच्चे की हत्या कर शव को पॉलिथीन में बंद कर फेंकने की बात सामने आ रही है।मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली स्थित चमगादड़ टापू निवासी राजेश का 6 वर्षीय बेटा अजीत शाम को घर से मोमबत्ती लेने निकला था। 24 घंटे बाद बच्चे का शव पॉलिथीन में लिपटा हुआ घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिला। मासूम के शव को जानवरों में नोचा हुआ था बच्चे का मुंह व आंख जख्मी थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की।