July 18, 2025
IMG-20221123-WA0001

हरिद्वार –सिडकुल थाना क्षेत्र के बाजारों में अब धड़ल्ले से नकली नोट चलाए जा रहे हैं इलाके के एक बाजार में एक दुकान पर 100 100 के नकली नोट देकर सामान खरीदने आए एक व्यक्ति को दुकानदारों ने शक होने पर पकड़ लिया नोट नकली निकलने पर उसकी जमकर धुनाई की गई जिसके बाद पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक 55 साल के बुजुर्ग को भी हिरासत में लिया है।
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुल्की नगर इलाके में एक परचून की दुकान है बुधवार रात करीब 8:30 यहां पर एक व्यक्ति दुकान से कुछ सामान खरीदने आया सामान लेने के बाद उसने सामान का भुगतान किया लेकिन भुगतान में जो सो सो के नोट उसने दुकानदार को दिए वह नकली थे शक होने पर दुकानदार ने जब नोटों को चेक किया तो वह वास्तव में नकली निकले जिसके बाद वहां आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए दुकानदारों ने पकड़े गए आरोपी की दुकान के अंदर ही जमकर धुनाई की धुनाई करने के बाद लोगों ने सिडकुल पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई थाने लाकर की गई पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने एक 55 वर्षीय बुजुर्ग का नाम लिया बताया कि उसने नकली नोट इसी व्यक्ति से लिए थे थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि आखिर पीछे से कौन नकली नोट बाजारों में चलाने के लिए इन्हें दे रहा है।

उपभोक्ता संरक्षण फोरम ने अमेस्डर कार कंपनी पर ठोका 8,97625 रू का जुर्माना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *