July 20, 2025
IMG-20240110-WA0012

मसूरी – उप जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित यातायात संबंधी बैठक में निर्णय लिया गया था कि शाम 4:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक माल रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे जिसको लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा आज से कार्यवाही शुरू कर दी गई है इस दौरान माल रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को नियत स्थान पर पार्क करने को लेकर भी लाउडस्पीकर से सूचित किया जा रहा है इसके बाद चालान की कार्रवाई शुरू की जाएगी साथ ही माल रोड में टैक्सी स्कूटी और टैक्सी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है साथ ही कैमल बैक रोड से वन वे यातायात शुरू किया जा रहा है और वहां पर खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथाणी ने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आज से माल रोड में प्रतिबंधित समय पर अति आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी भी वहां को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा साथ ही कैमल बैक रोड से एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था की जायेगी उन्होंने कहा कि इसके सख्ती से पालन को लेकर मसूरी पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *