
हरिद्वार – हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के नेतृत्व में एचआरडीए की टीम लागतार अवैध कार्यों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है ।विभाग की टीम ने आज सुमन नगर में एक निर्माणाधीन वेयरहाउस को सील किया है। वेयरहाउस के निर्माणकर्ता आशीष चौहान पूर्व में निर्माण रोकने का नोटिस व आदेश भी दिया गया था। लेकिन उसे बाद भी वेयरहाउस में लागतार निर्माण कार्य चल रहा था। नव निर्माण लगभग तीन हजार वर्ग फ़ीट के वेयर हाउस का बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था इसलिए एचआरडीए की टीम ने श्रमिकों को निर्माण स्थल से हटा कर वेयरहाउस सील किया गया है। इस दौरान ग्राम सराय में लगभग 35 बीघा में गुलज़ार और फरमान द्वारा अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सील किया गया।अवैध निर्माणकर्ताओं को हिदायत दी गयी है कि किसी प्रकार से अवैध निर्माण नही करे और सील को क्षतिग्रस्त नही करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताएं कि एचआरडीए स्थापना 1986 में चुकी थी उसके बाद भी लोगो के द्वारा अवैध निर्माण किए जा रहे है। अवैध रूप से विकसित हुए वेयरहाउस व गोदाम को एचआरडीए के द्वारा चिन्हित किया गया है जिनको विभाग के द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका है। अंशुल सिंह ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने आवासीय स्थानों पर कमर्शियल वेयरहाउस विकसित किए है वो अपने लैंड यूज चेंज कर कर नक्शा पास कराए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नोटिस लेने के बाद भी नक्शे पास नहीं कराया तो उसके बाद विभाग के द्वारा ऐसे लोगो के कार्रवाई करते हुए वेयरहाउस गोदाम को सील किया जाएगा।