January 27, 2026
IMG_20240124_182633

मनोज कश्यप/हरिद्वार

बालक की गंगा में डूबा कर हत्या पर खुलासा

हरिद्वार – हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में दोपहर एक सनसनी मामला सामने आया जिसमें एक परिवार अपने 5 बच्चे को लेकर हरकी पैड़ी पहुँचा , जहाँ बच्चें को हरकी पैड़ी पर गंगा में डूबा कर मारने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया इसके बाद घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से आए, परिजनों का 5 वर्षीय पुत्र ब्लड कैंसर से पीड़ित था जिसको डॉक्टर द्वारा जवाब दिए जाने के बाद परिजन आस्था के चलते 5 वर्षीय बालक को लेकर गंगा स्नान को हरिद्वार पहुंचे थे, जहां किन्हीं कर्म से बालक की मृत्यु हो गई हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की बात कर रही है। वही परिवार को दिल्ली से अपनी टैक्सी में लेकर हरिद्वार पहुंचे ड्राइवर का कहना था कि जब परिजन बालक को लेकर उसकी गाड़ी में बैठे थे तभी से बालक बीमार दिखाई दे रहा था और हरिद्वार तक उसकी तबीयत ज्यादा खराब होती दिखाई पड़ रही थी उसके अनुसार परिजन बालक की ज्यादा तबीयत खराब होने और गंगा स्नान की बात कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *