
हरिद्वार – हरिद्वार के थाना सिडकुल परिसर में कई महीनाें से रखी जब्त बाइकों व कार की नीलामी आगामी 29 फरवरी को आयोजित होगी। थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि थाने परिसर में रखी हुई 9 बाइक और 3 कार को मौजूदा स्थिति में नीलामी के माध्यम से विक्रय की जाएगी। इसके लिए 29 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे नीलामी बोली का आयोजन किया जाएगा।इन बाइक व कार को खरीदने व नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अमानत राशि 15000 रुपए जमा करवाकर भाग ले सकता है। अमानत राशि प्रत्येक वाहन के लिए अलग-अलग होगी, जो माैके पर जमा करवाई जा सकेगी।