
हरिद्वार – हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA )में ओटीएस स्कीम (वन टाइम सेटलमेंट) योजना लागू कर दी गई है। राज्यपाल की अनुमति के बाद इस योजना को मंजूरी दी गई। यह योजना 1 अप्रैल 2024 से हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में संचालित कर दी गई है। यह स्कीम 30 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी।
एचआरडीय उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि ओटीएस स्कीम लागू होने से शहरों में किए गए अनियमित निर्माण को न्यूनतम दरों पर कंपाउंडिंग कराया जा सकेगा। उहोंने कहा की प्राधिकरण क्षेत्रों में निर्मित एकल आवास, व्यावसायिक भवनों, आवासीय भू उपयोग में संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, नर्सिंग होम, क्लीनिक, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, डायनोग्योस्टिक सेंटर, चाइल्ड केयर, नर्सरी स्कूल, क्रेच एवं प्ले स्कूल में किए गए अनियमित निर्माण कार्य को शमनीय किया जाना प्रस्तावित है।
योजना में वही अनियमित निर्माण शामिल किए जाएंगे, जो 31 दिसंबर 2023 तक किए गए हैं। कंपाउंडिंग की कार्यवाही वर्ष 2017 के सर्किल रेटों के अनुसार की जाएगी।
1 thought on “बड़ी ख़बर – हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में लागू हुई ओटीएस स्कीम ,जानिए किसको मिलेगा इस योजना का लाभ।”