
हरिद्वार – हरिद्वार के रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया, मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे और इसी वजह से उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की गई है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र निवासी मांगेराम पुत्र जुम्मा सिंह ने 26 अक्टूबर साल 2023 में अपनी बेटी नीलम का विवाह रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मंगल विहार कॉलोनी सुनहरा गांव स्थित संदीप पुत्र राजपाल के साथ किया था, विवाहिता के पिता मांगेराम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को दान दहेज के साथ और पूरे रस्मो रिवाज के साथ विदा किया था, आरोप हे कि शादी के कुछ समय बाद से ही संदीप और उसके परिवार के लोगों द्वारा उनकी बेटी को दहेज के लिए उत्पीड़न किया जाने लगा, वहीं मृतका के परिवार वालों की माने तो उन्होंने समय-समय पर अपनी ओर से संदीप को आर्थिक सहायता के रूप में पैसे भी देते रहे हैं, मृतका के पिता मांगेराम ने बताया कि शनिवार की बीती रात उन्हें सूचना मिली कि नीलम के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया है, इस सूचना पर तत्काल नीलम के परिवार के लोग आनन-फानन में रुड़की पहुंचे और परिवार के लोगों द्वारा गंगनहर थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पुलिस रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, वहीं नीलम के परिजनों द्वारा संदीप के परिजनों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी नीलम को जहर देकर मारने का आरोप लगाया गया है, हालांकि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर नीलम के पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ के दर्ज कर लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है साथ ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही
है।