July 20, 2025
IMG_20240605_210352

चंपावत – लोहाघाट में बुधवार शाम को आए अंधर ने भारी तबाही मचाई लोहाघाट की मीट मंडी में अंधर से एक विशालकाय देवदार का पेड़ मीट मंडी की दुकानों तथा वाल्मीकि संघ के सरपंच हरचरण सिंह के मकान में जा गिरा पेड़ गिरने से मंडी की दुकानों तथा उनके मकान को काफी नुकसान पहुंचा है तथा उनके बेटे की डिस्कवर बाइक पेड़ की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पेड़ गिरने से मीट मंडी के दुकानदारों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई तथा वहीं पर लोहारगिरी करने वाले व्यक्ति का परिवार भी पेड़ की चपेट में आने से बाल बाल बच गया इसके अलावा खेतीखान रोड में जे के इलेक्ट्रॉनिक्स के पास इरफान कुरैशी उर्फ भूरा के मकान में भी विशालकाय देवदार का पेड़ गिर गया जिस कारण उनके मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है पेड़ गिरने से उनका परिवार बाल बाल बच गया तथा एसएसबी के पास भी विशालकाय पेड़ गिर गया जिसमें आसपास के लोग बाल बाल बच गए वहीं प्रशासन को सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौका मुवायना कर नुकसान का आकलन कर रही है वहीं फायर ब्रिगेड टीम पेड़ों के निस्तारण में जुटी है वहीं लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से खतरे का सबक बने पेड़ों के निस्तारण की मांग की है कुल मिलाकर एक बड़ी जनहानि होने से बाल बाल बच गई वही चंपावत जिला मुख्यालय में भी पेड़ गिरने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं अंधर से जिले के कई स्थानों में नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *