
हरिद्वार -हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र रावली महदूद क्षेत्र में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की सूचना पर सिडकुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में लिया है। संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिले में बड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है। जब पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वालों को हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उन लोगों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की। इस दौरान 7 लोगों हिरासत में लिया गया ।विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री भूपेंद्र सैनी ने बताया ” कि यहाँ बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हो रहा है। हमने पुलिस को सूचना दी और वे तुरंत कार्रवाई के लिए पहुंचे।
घटना के बाद से सिडकुल थाना पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।”प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा है