July 20, 2025
IMG-20240621-WA0019

हरिद्वार :- आज पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। हरिद्वार के विभिन्न हिस्सों में जगह-जगह योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ लोगों को योग के महत्व और उसके लाभों के बारे में जागरूक किया जा रहा है हरिद्वार के प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर आयुष और आयुष शिक्षा विभाग द्वारा विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मनीष दत्त समेत भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम की विधियों का प्रदर्शन किया गया, और प्रशिक्षित योग गुरुओं ने लोगों को योगाभ्यास की सही तकनीकों से अवगत कराया।
योग दिवस के मौके पर हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक ने सभी को हार्दिक बधाई दी साथ ही बताया योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है आज योग दिवस मनाकर देश के हर वर्ग का व्यक्ति भारत के सम्मान को और गौरव को बढ़ाने का काम कर रहा है इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और योग को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनाना है। योगाभ्यास न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और संतुलन के लिए भी आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *