
हरिद्वार–हरिद्वार के बहादराबाद में नाबालिक लडकी की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले की चिंगारी कोटद्वार में भी पहुंच चुकी है। जिसमे आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर होकर नारेबाजी करते हुए तहसील चोक पहुंचे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर हत्या में भाजपा नेता को बचाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेत्री रंजना रावत आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। जिस तरह से प्रदेश में घट रही रेप और हत्याओं के मामले में भाजपा के नेता सम्मिलित पाए जा रहे है यह प्रदेश का दुर्भाग्य है। जहां अभी अंकिता हत्याकांड की चिता की राख भी ठंडी नही हुई थी तो वहीं हरिद्वार में नाबालिक लडकी के साथ रेप कर हत्या को अंजाम दिया गया,अगर इस तरह की घटनाएं और बढ़ती रहेंगी तो प्रदेश की जनता ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।