
हरिद्वार- हरिद्वार के ग्राम बहादुरपुर खादर गांव में देर रात 2 पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है जिसमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की हरिद्वार अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है ….
जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर खादर के एक पक्ष द्वारा मकान का निर्माण कराया गया है आरोप है कि दूसरे पक्ष ने देर रात JCB मशीन से भवन निर्माण को ध्वस्त कर दिया इसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष के अशोक सैनी नामक व्यक्ति को इस खूनी संघर्ष में मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हरिद्वार स्थित अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं सूचना पाकर लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण और कस्बा चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है !