
ब्रेकिंग न्यूज़
हरिद्वार :– कावड़ मेले के चलते कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, जिला अधिकारी ने जारी किया आदेश।
कावड़ियों के बढ़ते दबाव के कारण हरिद्वार प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
हरिद्वार जिला अधिकारी ने आदेश दिया है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। यह निर्णय कावड़ मेले के दौरान बढ़ते यातायात और भीड़ को देखते हुए लिया गया है।
जिला अधिकारी ने बताया, “कावड़ मेले के दौरान हरिद्वार में भारी भीड़ होती है, जिससे यातायात और सुरक्षा के मुद्दे उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए, छात्रों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।”
कावड़ मेला 22 जुलाई से 2 अगस्त तक संचालित होगा। इस दौरान कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है ताकि कावड़ियों की यात्रा सुचारू रूप से चल सके और यातायात में बाधा न आए।
प्रशासन का यह कदम निश्चित रूप से छात्रों और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।
स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस फैसले से कावड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना और परेशानी से बचा जा सकेगा।