
हरिद्वार :- जीआरपी ने रेलवे ट्रैक पर अवरोध लगाकर ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल करने की योजना बनाई है। इस मॉकड्रिल के दौरान ट्रेन डिरेलमेंट जैसी स्थितियों से निपटने के लिए SOP और त्वरित कार्रवाई की तैयारियों को परखा जाएगा।
जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए मॉकड्रिल का संचालन करेंगे। एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में ट्रेन डिरेलमेंट की साजिश से जुड़ी कई घटनाओं का खुलासा हुआ है, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर काम कर रही है।रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा की निगरानी को मजबूत करते हुए चेकिंग और गश्त बढ़ा दी गई है। ट्रैक के आसपास बेवजह घूमने वाले संदिग्धों की पहचान और सत्यापन किया जा रहा है। जीआरपी का प्रयास है कि इन घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा को फुल प्रूफ बनाया जाए और जल्द ही आरपीएफ के साथ संयुक्त मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी।