
हरिद्वार :- पंतदीप मैदान में नगर निगम के खिलाफ धरना दे रहे लोगों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। यह हंगामा डंपिंग जोन के पास एक गाय के बछड़े की मौत के बाद हुआ, जिससे स्थानीय लोग बेहद नाराज थे।लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डंपिंग जोन की स्थिति बेहद खराब है, जिससे पशुओं की मौत हो रही है। बछड़े की मौत ने लोगों के आक्रोश को और भड़का दिया। गुस्साए लोगों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की और अधिकारियों पर सवाल उठाए।
पुलिस ने संभाली स्थिति हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।कई देर तक हंगामे के बाद पुलिस की मध्यस्थता और समझाइश के बाद मामला शांत हो सका।मुख्य नगर आयुक्त का आश्वासन, धरना समाप्त मुख्य नगर आयुक्त ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद नारेबाजी कर रहे लोग शांत हुए। उनके आश्वासन पर धरना भी समाप्त कर दिया गया
।