
ब्रेकिंग न्यूज
हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र: नवोदय नगर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया।
इस दौरान कुछ स्थानीय लोग, जो अपने आप को व्यापार मंडल के नेता बता रहे थे, उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की।
संयम और सूझबूझ के साथ कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और माहौल शांत करने के लिए कुछ लोगों को पेट्रोल पंप से खदेड़ा।
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि विवाद के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।