July 20, 2025
IMG-20241208-WA0006

हरिद्वार – हरिद्वार और देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घटना रात करीब 1 बजे की है, जब देहरादून पुलिस ने एक संदिग्ध i10 कार का रुड़की से हरिद्वार की ओर पीछा किया और बहादराबाद पुलिस को सतर्क किया। शांतरशाह क्षेत्र में चेकिंग के दौरान, कार ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की।

IMG 20241208 WA0007

पुलिस का पीछा करने पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फरमान नामक बदमाश को गोली लगी, जबकि उसके दो साथी गुल्लू और गुलफाम मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से एक तमंचा, 315 बोर का खोखा कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गई i10 कार, तीन फर्जी नंबर प्लेट, और बदमाश के पास से दो जिंदा कारतूस, एक सोने की चेन और सोने की अंगूठी बरामद हुई।

 

फरमान पहले भी चोरी और नकबजनी के आधा दर्जन से अधिक मामलों में जेल जा चुका है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस इस घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *