August 4, 2025
IMG-20241210-WA0018

हरिद्वार – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की नेतृत्व क्षमता और सटीक दिशा-निर्देशों के चलते हरिद्वार पुलिस ने अपराध के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली रानीपुर, एसटीएफ कुमाऊं और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बोलेरो पिकअप चोरी के मामले में वांछित चल रहे करीब 10 महीने से फरार ₹25,000 के इनामी शातिर अपराधी फिरोज को गिरफ्तार किया।बीती 10 फरवरी 2024 को रानीपुर क्षेत्र के ग्राम राजपुर स्थित मस्जिद के पास से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप चोरी हो गई थी। इस घटना के सिलसिले में कोतवाली रानीपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में तीन आरोपी अब्दुल कादिर, गुलशान और अर्शलान उर्फ अर्श को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन चौथा आरोपी फिरोज फरार हो गया था।

IMG 20241210 WA0018फरार आरोपी ने लगातार ठिकाने बदलने और भेष बदलने में माहिर फिरोज ने पुलिस को महीनों तक चकमा दिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में कंबल और चादरों की फेरी लगाकर उसने खुद को छुपाए रखा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कई बार संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन हर बार वह बच निकलता।लंबे समय तक गिरफ्तारी से बचने पर एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी पर इनामी राशि को बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया।

सटीक सूचना के आधार पर 8 दिसंबर 2024 को पुलिस टीम ने मुजफ्फरनगर के कस्बा ककरोली में कार्रवाई करते हुए फिरोज को गिरफ्तार किया।आरोपी का आपराधिक इतिहास में पता चला कि फिरोज पर चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत करीब तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिरोज ने कम उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था और नशे की लत और आर्थिक तंगी के कारण इस राह पर चलता गया।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, “वांछित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।”एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी अभियान में शामिल रानीपुर कोतवाली, एसटीएफ कुमाऊं और सीआईयू हरिद्वार की टीम ने संयुक्त रूप से काम किया। यह सफलता पुलिस की कड़ी मेहनत और रणनीतिक कार्यवाही का परिणाम है।

 

गिरफ्तार टीम में शामिल अधिकारी:कोतवाली रानीपुर: कमल मोहन भंडारी, अर्जुन कुमार, जितेंद्र चौधरी, हरीश राणा, प्रेम सिंहए सटीएफ कुमाऊं: बृजभूषण गुरुरानी, प्रकाश भगत, किशोर कुमार, रियाज अख्तर, मोहित वर्मा सीआईयू हरिद्वार: दिगपाल कोहली, नरेंद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *