August 3, 2025
IMG-20250111-WA0007

हरिद्वार – हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र में बीती रात पुलिस और एक गौ-चोर के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना कोटा माछरहेड़ी से माजरी चौक की ओर रतमऊ नदी के पास घटी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को रोकने की कोशिश के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जानकारी दी कि कलियर थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान एक व्यक्ति गाय को चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

पुलिस ने आरोपी की पहचान अनीश, पुत्र इरफान के रूप में की है। अनीश पर पहले से सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना भगवानपुर से वांछित था। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गौ-तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती

हरिद्वार पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए गौ-तस्करी और अपराध के खिलाफ अपनी मुस्तैदी का प्रदर्शन किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की पूरी छानबीन की जा रही है।

हरिद्वार पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *