August 4, 2025
images (6)

देहरादून, 28 जनवरी: उत्तराखंड में आज खेलों के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन न केवल खेल जगत के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, बल्कि उत्तराखंड की पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देगा।

 

उद्घाटन समारोह की भव्यता:

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून, इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा। मुख्य समारोह आज शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीप प्रज्वलित कर खेलों की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक और स्टेडियम में विशेष लाइट शो समारोह को और यादगार बनाएंगे।

images 5

प्रधानमंत्री की दिनचर्या:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर 3:20 बजे आगमन होगा। इसके बाद वह 3:45 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्रीय खेल सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के खेल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को राज्य की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।

 

राष्ट्रीय खेलों की अवधि और तैयारी:

यह प्रतिष्ठित आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा, जिसमें विभिन्न खेलों के मुकाबले होंगे। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण ब्लॉक और जिलास्तर पर भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बन सकें।

 

उत्तराखंड के लिए गर्व का पल:

राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए गर्व का अवसर है। खेलों के माध्यम से न केवल प्रदेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिलेगा, बल्कि यह आयोजन राज्य की पर्यटन और सांस्कृतिक छवि को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

 

समारोह का संदेश:

38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह देश की एकता, खेल भावना और उत्तराखंड की मेहमाननवाजी का प्रतीक बनेगा। इस आयोजन से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खेल संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में नए आयाम स्थापित होंगे।आज का दिन देहरादून के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली है। राष्ट्रीय खेलों की यह मेजबानी भविष्य में प्रदेश को नई दिशा और पहचान देने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *