
दिल्ली में आयोजित शेरू क्लासिक प्रतियोगिता में दिखाया दम, बना जूनियर वर्ग का स्ट्रॉन्गमैन
हरिद्वार – हरिद्वार के युवा एथलीट दिशांत ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित शेरू क्लासिक डेडलिफ्ट गेम में दिशांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता, बल्कि जूनियर वर्ग के ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें “स्ट्रॉन्गमैन” के खिताब से नवाजा गया।
प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच दिशांत ने जबरदस्त ताकत और संतुलन का प्रदर्शन किया। कठिन से कठिन राउंड को पार करते हुए उन्होंने न केवल जजों का ध्यान खींचा बल्कि दर्शकों से भी तालियां बटोरीं।दिशांत की यह जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में लगातार खुद को फिटनेस और पावरलिफ्टिंग की दुनिया में साबित किया है। वह इससे पहले भी कई राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।
दिशांत की इस उपलब्धि से उनके परिवार और प्रशिक्षकों में हर्ष का माहौल है। उनका कहना है कि दिशांत का यह सफर सिर्फ एक शुरुआत है और वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं।हरिद्वार जैसे शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना झंडा गाड़ने वाले दिशांत आज युवाओं के लिए एक मिसाल बन चुके हैं। उनके जज्बे, मेहनत और आत्मविश्वास ने साबित कर दिया कि अगर लक्ष्य पर नजर हो तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।