इस अवसर पर महिला पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माकन ने कहा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की सामाजिक पहचान ना होने के कारण आए दिन शासन-प्रशासन पुलिसिया उत्पीड़न किया जाता था जब से लघु व्यापारियों का नेतृत्व लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने किया है आज रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की स्वरोजगारी के रूप में पहचान बनी है यह सारा श्रेय लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा को जाता है। उन्होंने यह भी कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में प्रत्येक लघु व्यापारी का सर्वे कर परिचय पत्र वितरित कराए इस दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने हर गली, मोहल्ले, चौक, चौराहे पर फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पहचान पत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में कारोबारी स्थल के रूप में वेंडिंग जोन भी चिन्हित कराए सभी चिन्हित वेंडिंग जोनों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जा रहा है लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा हमारे नेता है, वही हमारे नेता रहेंगे।
नागरिक अभिनंदन के दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मैं आभारी हूं सभी स्थानीय लघु व्यापारियों का जिनका प्यार आशीर्वाद की बदौलत उपलब्धियां लघु व्यापार एसो. को मिल रही है। उन्होंने कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर राज्य में लघु व्यापार आयोग गठित करने की मांग को लेकर प्रस्ताव दिए जाएंगे।