July 20, 2025

हरिद्वार – मां गंगा के घाटों पर अपना लघु व्यापार संचालित कर रहे विष्णु घाट के लघु व्यापारियों ने पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन के संयोजन में विष्णु घाट के पुल के समीप प्रांगण में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जिसमें लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को शॉल ओढ़ाकर फूल- माला पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा द्वारा 25 वर्षों से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए संघर्ष कर 25 मई 2016 को उत्तराखंड शासन द्वारा नगरीय फेरी नीति नियमावली का शासन आदेश जारी करा कर पूरे उत्तराखंड में सभी नगर निकायों के माध्यम से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के साथ पहचान पत्र व प्रमाण पत्र मिल रहे हैं राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपना स्वतंत्र स्वरोजगार कर अपने परिवार की जीविका को संचालित कर रहे हैं यह सारा श्रेय लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को जाता है।

IMG 20230107 WA0000

 

IMG 20230107 WA0001

 

इस अवसर पर महिला पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माकन ने कहा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की सामाजिक पहचान ना होने के कारण आए दिन शासन-प्रशासन पुलिसिया उत्पीड़न किया जाता था जब से लघु व्यापारियों का नेतृत्व लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने किया है आज रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की स्वरोजगारी के रूप में पहचान बनी है यह सारा श्रेय लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा को जाता है। उन्होंने यह भी कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में प्रत्येक लघु व्यापारी का सर्वे कर परिचय पत्र वितरित कराए इस दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने हर गली, मोहल्ले, चौक, चौराहे पर फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पहचान पत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में कारोबारी स्थल के रूप में वेंडिंग जोन भी चिन्हित कराए सभी चिन्हित वेंडिंग जोनों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जा रहा है लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा हमारे नेता है, वही हमारे नेता रहेंगे।

नागरिक अभिनंदन के दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मैं आभारी हूं सभी स्थानीय लघु व्यापारियों का जिनका प्यार आशीर्वाद की बदौलत उपलब्धियां लघु व्यापार एसो. को मिल रही है। उन्होंने कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर राज्य में लघु व्यापार आयोग गठित करने की मांग को लेकर प्रस्ताव दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *