
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज रुड़की की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। बुधवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पायल अग्रवाल के नेतृत्व में हरेला पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हरेला पर्व एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।
महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी छात्रों और अभिभावकों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधिका जे सिंह, प्राचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।