
नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली और खुशहाली का प्रतीक है। सभी को वर्ष में एक बार एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। नगर पंचायत झबरेड़ा में बुधवार को हरेला पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि श्रावण मास में वर्षा ऋतु के अवसर पर सभी लोगों को एक पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करना चाहिए।
वर्षा ऋतु के चलते जहां भी पेड़ को लगा दिया जाता है वह हरा भरा रहता है। इस अवसर पर डॉ गौरव चौधरी, रमेश सैनी, चौधरी बिरम सिंह, महेंद्र शर्मा, सभासद जसवीर सिंह, सत्तार अहमद, अनुज सैनी, सलीम अहमद, कन्हैया, अतुल जैन, राव बिलावर, अतुल जैन, राजेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, तरुण कुमार आदि मौजूद रहे।