July 18, 2025
28cb3605-7f08-4b90-ba3e-e9ad54a8720b

उत्तरकाशी, 17 जुलाई 2025।
कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बीते रोज चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है। चुनाव अवधि के दौरान अवैध मादक पदार्थों और संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा पंचायत चुनाव को देखते हुए एफएसटी, एसएसटी टीमों के साथ एसओजी और थाना पुलिस को अलर्ट मोड में रहते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन्हीं निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा 16 जुलाई 2025 को चेकिंग के दौरान तेखला बाईपास से एक व्यक्ति सत्यनारायण को वाहन संख्या UK10TA-0967 (स्विफ्ट) से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

 

1cef1ecc 94e9 41b0 8d02 7833fb9f025b

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सत्यनारायण पुत्र स्व. बिक्रम सिंह रावत, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम किशनपुर, हाल निवासी मानपुर, तहसील भटवाड़ी, जिला उत्तरकाशी है।

बरामद माल में 10 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है, जिनमें 6 पेटी रॉयल स्टेग और 4 पेटी 8 PM ब्लैक पाई गई हैं। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1.2 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस टीम में अवर उपनिरीक्षक टीकम सिंह, हेड कांस्टेबल रणजीत कुमार, कांस्टेबल दीपक चौहान और कांस्टेबल नीरज रावत शामिल रहे।

उत्तरकाशी पुलिस की यह कार्रवाई पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *