July 18, 2025
d 2 - 2025-07-18T144244.526

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा का अब दूसरा चरण शुरू हो चुका है। अब तक एक करोड़ 57 लाख से अधिक कांवड़िये हरिद्वार से मां गंगा का जल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं। ऐसे में अब दूसरा चरण हरिद्वार जिला प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। दूसरे चरण की तैयारियो केे बारे में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया दूसरे चरण में देखा गया है कि कांवड़ यात्रा में पहले चरण के मुताबिक अधिक संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में हमें अपने साधनों को भी पहले से ज्यादा बढ़ाना होगा। हमने दूसरे चरण के लिए सभी व्यवस्थाओं को डबल कर दिया है।

पहले की अपेक्षा से हमारे अब टॉयलेट भी पिछले साल से डबल हो गए हैं। जिससे हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों को कोई दिक्कत ना हो।  इसी के साथ कूड़ा निस्तारण की भी हमने प्रक्रिया को बढ़ाया है। साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से लगातार पूरे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया इस बार शुरू से ही कांवड़ियों का अच्छा क्राउड देखने को मिल रहा है। पहले यह संख्या 5 लाख प्रतिदिन थी। अब यह संख्या 35 से 40 लाख प्रतिदिन हो गई है। अब तक एक करोड़ 57 लाख कांवड़िये हरिद्वार आ चुके हैं। ऐसे में अब प्रतिदिन यह संख्या 40 लाख से भी ज्यादा बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *